Indian cricket team is currently on West Indies tour. India has performed extremely well in this series with clinching ODI series by 2-0 margin and T20I series by 3-0 margin. First test of the series will be played from 22nd August. India will also play a 3-day practice match before playing test series. However Indian captain Virat Kohli will have to think a lot about the decision on playing XI. Most important aspect for the team in this series will be to chose a perfect opening combination. Indian opening order has been a big problem since last 2 years.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है। टीम को टी-20 सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज में 2-0 से जीत मिली थी। इस दौरान टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब दोनों टीमों के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त से एंटिगा में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया 17 अगस्त से 3 दिन के अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी। टेस्ट सीरीज के लिए भारत की प्लेयिंग XI को लेकर कप्तान विराट कोहली को भी खूब माथापच्ची करनी होगी। हालांकि टीम के लिए सबसे जरुरी एक सही ओपनिंग कॉम्बिनेशन का चुनाव होगा। भारतीय टेस्ट टीम में ओपनिंग क्रम की समस्या को 2 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है।
#RohitSharma #INDvsWI #Testseries